उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक महिला ने एक साथ पांच बच्चियों को जन्म दिया है। 6 महीने की गर्भवती महिला ने एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया हालांकि प्रीमैच्योर होने के कारण तीन बच्चियों की मौत हो गई है, वहीं दो ने कुछ घंटों बाद दम तोड़ दिया। वहीं इन बच्चियों को जन्म देने वाली मां की हालत ठीक बताई जा रही है। इस महिला ने 30 मीनट में इन पांचों बच्चियों को जन्म दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक महिला को गुरुवार सुबह अचानक तेज दर्द उठा तो परिवारवाले उसे फौरन पास में एक डॉक्टर के पास लेकर गए। सरिता को लेबर पेन उठना शुरू हो गया था इसलिए डॉक्टर ने डिलीवरी करने का फैसला लिया। डिलीवरी के दौरान महिला ने पांच बच्चियों को जन्म दिया। जन्म के वक्त पांचों बच्चियां जीवित थीं लेकिन फिर उनकी हालत बिगड़ने लगी।
बच्चियों का वजन 470 ग्राम, 540 ग्राम, 580 ग्राम, 570 ग्राम और 600 ग्राम था। इस मामले में डॉक्टरों का कहना है कि गर्भ में पांच बच्चियां मल्टिफर्टिलाइज होने के कारण हुई हैं। इसमें गर्भ में ज्यादा बच्चों के होने से उनका अंग ठीक तरह से विकसित नहीं हो पाता।