बैलिस्टिक मिसाइल का फिर से उत्तर कोरिया ने किया टेस्ट, रेंज में आया अमेरिका
उत्तर कोरिया ने फिर से बीती रात शुक्रवार को इंटरकंटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट किया। किम जोंग जो कि उत्तर कोरिया के नेता है उन्होंने कहा है कि इस टेस्ट के बाद अमेरिकी उनकी रेंज (पहुंच) में है। उनकी मुख्य जमीन भी उनकी रेंज के अंदर आगयी है।
कांग्रेस को विधायकों के पार्टी छोड़ने का डर सताया, इसलिए ४६ विधायकों को गुजरात से रात को ही ले गई बेंगलुरु
गुजरात में राज्यसभा चुनाव होने वाला है। जिसमें कांग्रेस को इस बात का डर है कि भाजपा उनके विधायकों को शिकार ना बना ले। इसलिए कांग्रेस ने फैसला किया कि वह अपने विधायकों को बेंगलुरु भेज देगी। पार्टी के सूत्रों ने बताया, कि विधायक शुक्रवार यानी कि २८ जुलाई को रातोरात विमान से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए। उसके बाद विधायक कांग्रेस शासित प्रदेश कर्नाटका के लिए विमान पकड़ेंगे। यह बयान किसने दिया इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है क्योंकि यह शर्त रखी गई थी कि नाम को जागना किया जाए इसलिए पार्टी के वरिष्ठ नेता ने साथ में यह भी कहा कि गुजरात में इस तरह के हालात हो रहे हैं कि कांग्रेस के सदस्यों को लालच दी जा रही है जिसकी वजह से हमने अपने ४६ विधायकों को शुक्रवार २८ जुलाई को बेंगलुरु भेज दिया
सुब्रमण्यम को बीसीसीआई (BCCI) ने टीम मैनेजर चुन लिया है।
इन्होंने अश्विन को बचपन में कोचिंग दी थी। बीसीसीआई ने यह फैसला किया है कि वह सुब्रमण्यम को टीम मैनेजर चुनेंगे। असम और तमिलनाडु की तरफ से ७४ मैचों में सुब्रमण्यम ने २८५ ही विकेट गिराए थे, और साथ ही में १०९६ रन भी बनाए थे।
जेठमलानी की तरफ से यह बयान आया कि मैंने जो अपमानजनक टिप्पणी की है वह मुझे केजरीवाल ने करने के लिए कहा
पेशे से वकील राम जेठमलानी ने अरविंद केजरीवाल के विरुद्ध फिर से एक बयान जारी किया है, और इस बात का दावा करते हुए कहा है कि केजरीवाल ने ही उन्हें मजबूर किया था, कि वह वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करें।
कैग रिपोर्ट का हुआ खुलासा, आकाश में चलाए जाने वाली मिसाइल के ३० फीसदी प्रयोग रहे नाकाम
बेंगलुरु की मिसाइल बनाने वाली कंपनी को भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड बनाने के लिए ९५ फीसदी भुगतान यानी कि करीब ३६ सौ करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं। जब इसके बारे में भारतीय वायु सेना से बात की गई, तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया और जब उनसे रिपोर्ट ली गई, तोे उन्होंने लिखा कि जब यह प्रयोग किया गया। उस समय मिसाइल अपने लक्ष्य से थोड़ी ही दूरी पर गिर गई। क्योंकि इसकी गुणवत्ता (Quality) उनको कमजोर दिखी। साथ ही में मिसाइल की बहुत सारी महत्वपूर्ण इकाइयां (units) उस वक्त खराब चल रही थी।