वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज को रेटिंग देने वाली अमेरिकी संस्थान ने सम्प्रभु देशों की रेटिंग में भारत के स्थान में सुधार करते हुए उसे ?बीएए2? कर दिया है। जिसके फैसले का वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी स्वागत किया है। मूडीज ने भारत में आर्थिक सुधारों पर मुहर लगाते हुए 13 साल बाद भारत की सॉवरेन रेटिंग बढ़ाई है। साथ ही अर्थव्यवस्था पर आउटलुक भी पॉजिटिव से स्टेबल कर दिया है। इस मौके पर अरुण जेटली ने कहा कि इस देश में हर साल उतार चढ़ाव होते हैं इसलिए इसे उससे जोड़कर नहीं देखना चाहिए। मूडीज द्वारा किया गया यह सुधार भारत के लिए काफी खास है।
वित्?त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि आर्थिक सुधार लागू करने के बाद मूडीज ने रेटिंग में सुधार किया है.उन्?होंने कहा कि मुझे लगता है कि पिछले कुछ सालों में सरकार ने जो कदम उठाए हैं उन सभी कदमों का नतीजा है जिससे कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। वित्?त मंत्री ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसले की मदद से भारतीय अर्थव्यवस्था को अधिक डिजिटल बनाने में मदद की है।
वैश्विक रेटिंग एजेंसी में सुधार आने से आज घरेलू बाजारों में शानदार शुरुआत हुई है।शुरुआती दौर में सेंसेक्स 414 अंको की छलांग लगा कर 33551 पर पहुंच गया है। निप्टी ने भी अच्छी शुरुआत की है। इसके साथ ही देश के सबसे बड़े बैंक SBI के शेयर भी 2.4 फीसदी चढ़ गए है।