पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समाहरोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि पटना यूनिवर्सिटी को केद्रीय विश्वविद्यालय से भी बेहतर और आगे ले जाना है। जो आगे २० विश्वविद्यालय में शामिल होगा।
इस समाहरोह के दौरान मोदी ने कहा कि देश के दस प्राइवेट और दस पब्लिक विश्वविद्यालय को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए सरकार एक योजना ला रहीं है। जिसके तहत इन दोनों प्राइवेट और पब्लिक यूनिवर्सिटी को अगले पांच सालों में दस हज़ार करोड़ रूपये दिए जाएंगे।
पटना विश्वविद्यालय में समाहरोह के दौरान पीएम ने विश्वविद्यालयों की तारिफ करते हुए कहा कि इस विश्वविद्यालय ने कई बड़ी हस्तियों को पैदा किया है। यहां से निकलकर कई विभूतियों ने देश-विदेश में नाम कमाया है। बिहार पहला राज्य है जहां सिविल सर्विस परीक्षा पास करने वाले छात्रों की संख्या सबसे जादा है। इस विश्विवद्यालय का बड़ा योगदान है।
समाहरोह में पीएम ने इनोवेशन को बढ़ावा देने की बात कहीं।इसके साथ ही पीएम ने कहा कि आज भारत स्टार्टअप की दुनिया में चौथे स्थान पर है। इस देश में सपनों को पूरा करने की ताकत है।
बहरहाल समाहरोह में पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग पर पीएम मोदी ने खुल कर कुछ खास नहीं कहा हैं। इस प्रक्रिया के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है।