अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके जरिए महागठबंधन को 2019 के लिए संदेश दिया गया है। वीडियो का टाइटल है 'मोदी के डर से महागठबंधन?। ये वीडियो बीजेपी ने अपने ट्वीटर टाइमलाइन पर शेयर किया है। आपको बता दें कि इस वीडियों में ये साफ देखा जा सकता है कि मोदी सरकार महागठबंधन को मात देने के लिए तैयारी में जुटी है।
आपको बताते चले कि इस वीडि.ों का सार फिल्म 'भूल-भूलैया' से लिया गया है। फिल्म भूल-भूलैया में अक्षय कुमार एवं परेश रावल के सीन को दर्शाया गया है। इस सीन की सहायता से ही महागठबंधन को दर्शाया गया है। वीडियो में परेश रावल के पीछे बाकि लोग डर के मारे भागने-छिपने की कोशिश कर रहे हैं।
बीजेपी की एक और ट्वीट किया है जिसके जरिए महागठबंधन के पीएम उम्मीदवार के दावेदार को दिखाया गया है। हालांकि यहां पर थोड़ा मजाकिया तौर से दिखाने की कोशिश की गई है लेकिन यह तो कड़वी सच्चाई है कि महागठबंधन पीएम उम्मीदवार को लेकर बनने से पहले ही टूटती दिख रही है। ये दोनों ट्वीट देखकर तो लगता है कि मोदी सरकार महागठबंधन को मात देने की तैयारी में लगी है। वैसे बीजेपी का दावा है कि आगामी चुनाव में देश की जनता फिर से मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है। जबकि बसपा सुप्रीमो मायावती का दावा है कि उनका पीएम बनना तय है।