गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए एक बार फिर से गुजरात में रैलियों को संबोधित किया जा रहा है। मोदी ने रविवार को चार रैलियों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने रैली को संबोधित करते हुए विपक्षिय पार्टी कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका सांठगांठ पाकिस्तानियों से हो गया है। गुजरात के पालनपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने ये बात कहीं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मणिशंकर अय्यर ने अभद्र टिप्णी किए जाने के बाद प्रधानमंत्री ने 'मणिशंकर अय्यर और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षिय पार्टी अब साथगाठ में जुटी है। 'मणिशंकर अय्यर के आवास पर हुई बैठक में पाकिस्तान के उच्चायुक्त, पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री, भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हिस्सा लिया था। मोदी ने कहा कि अय्यर के आवास पर तकरीबन तीन घंटे तक बैठक चली। यह बेहद गंभीर मामला है।?
मोदी ने अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस ने गरिबों का अपमान किया है। एक तरफ पाकिस्तानी सेना के पूर्व डीजी गुजरात के चुनाव में हस्तक्षेप कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के लोग मणिशंकर अय्यर के आवास पर बैठक कर रहे हैं। हालांकि मोदी की यह रैली ज्यादा समय के लिए नहीं थी आम तौर पर मोदी रैलियों में कम से कम 30 से 50 मिनट का समय देते है ,लेकिन इस रैली में मोदी ने 10 मिनट का ही भाषण दिया।