अगर आप ने अभी तक अपने आधार से मोबाईल व बैंक खातों को लिंक नहीं किया है तो घबराने की जरुरत नही है। सुप्रीम कोर्ट ने मोबाइल से आधार लिंक करने की तीरीख को बढ़ा दिया है। अब मोबाईल से आधार को लिंक करने की आखिरी तारीख 6 फरवरी 2018 कर दी गई है।
जो लोग अबी तक अपना मोबाई नंबर आधार से लिंक नही किए है उन उपबोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। UIDAI ने गुरुवार को ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि 1 दिसंबर 2017 के बाद उपभोक्ता घर बैठे बैठे ओटीपी (OTP) के जरिए अपने मोबाइल नंबर को आधार से बिना किसी रुकावट के लिंक कर सकेंगे।
सरकार ने 12 अंकों की आधार संख्या को मोबाइल के व्यक्तिगत नंबर से जोड़ने के लिए वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) समेत तीन नए तरीके पेश किए हैं।
वन टाइम पासवर्ड, एप आधारित और इंटरेक्टिव वॉयस रेस्पांस (आईवीआरएस)। इन सुविधाओं की मदद से आप आसानी से अपने नंबर को आधार से लिंक कर सकेंगे।