महाराष्ट्र में एक बार फिर राजठाकरे के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी देखने को मिली है। राजठाकरे के कार्यकर्ताओं ने सांगली में उत्तर भारतीयों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा पिटा है। राज ठाकरे की पार्टी मनसे के कार्यकरताओं का एक वीडियों मंगलवार को वायरल हुआ है जिसमें उत्तर भारतीयों के गरीब वर्ग के लोगों को पिटा जा रहा है।
बता दें कि मनसे स्थानीय लोगों के लिए काम में ८० फीसदी का आरक्षण चाहते हैं और इसी के तहत उन्होंने उत्तर भारतीयों को चुन-चुन कर पीटना शुरू किया है। इस गुंडागर्दी के खिलाफ महाराष्ट्र में रह रहे उत्तर भारतीयों में रोष छा गया है।
मनसे के कार्यकरताओं की मांग है कि राज्य से उत्तर भारतीयों को हटाया जाए और उनकी जगह मराठियों को नौकरी दी जाए। उत्तर भारतीयों को हटाने के लिए मनसे का नारा था 'लाठी चलाओ भैय्या हटाओ?।