गुजरात विधानसभा के मद्दे नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में कई जनसभा को संबोधित किया था बहरहाल गुजरात में चुनाव की प्रतिक्रया समाप्त हो चुकी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मिजोरम और मेघालय के दौरे पर हैं। जिसके तहत वो आइजोल पहुंच गए हैं। पीएम मोदी ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर-पूर्व राज्यों के लिए बीजेपी पार्टी की विजन का बखान किया।
पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि दिल्ली के लोग खुद आपके पास आएंगे। उन्होने कहा हमने ऐसी ही एक नीति बनाई है, जिसे एक मंत्रालय का रूप दिया गया है।
मोदी ने बताया कि हमने मंत्रालय को डोनर नाम दिया है यानी उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय। मोदी ने कहा कि यह प्रोजेक्ट वाजपेयी सरकार के वक्त क्लीयर किया गया था लेकिन फिर इसमें देरी हुई। पीएम ने कहा कि अब इस प्रोजेक्ट का पूरा होना उनकी सरकार का काम दिखाता है। उन्होंने इस प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार की तरफ से सौंपा गया पहला सबसे बड़ा प्रोजेक्ट भी बताया। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वो यहां गरीबों को मुफ्त बीजली भी देंगे।
पीएम मोदी ने मिजोरम दौरे से पहले ट्वीट कर कहा था 'मोहक और उमंग से भरा पूर्वोत्तर बुला रहा है। मैं मिजोरम और मेघालय की यात्रा की प्रतीक्षा कर रहा हूं, जहां कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। ये परियोजनाएं पूर्वोत्तर की विकास यात्रा को रफ्तार प्रदान करेंगी।
बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार मोदी मिजोरम दौरे पर है।मोदी आइजल से शिलांग जाएंगे।