सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहे #MeToo में अभी तक कई बड़े नामी चेहरों पर महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं जिसके बाद कई हस्तियों को पद से इस्तीफा देना पड़ा तो वहीं कई लोगों पर कुछ साल के लिए बैन लग गया। नोएडा में जानी-मानी IT कंपनी जेनपैक्ट के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट स्वरूप राज पर भी #MeToo के तहत यौन शोषण का आरोप लगा जिसके बाद कंपनी ने उन्हें निलंबित कर दिया था। स्वरूप राज ने अपने आवास पर सोमवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, पुलिस को मौके पर से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है
अपने सुसाइड नोट में स्वरूप ने लिखा है कि मैं अपनी पत्नी कृति को बहुत ज्यादा प्यार करता हूं, मुझ पर जो भी गंदे आरोप लगे हैं, वो सब गलत और बेबुनियाद हैं, उनमें कोई भी सच्चाई नहीं है, उन्हें ऑफिस की ही लड़कियों ने फंसाया है, यदि जांच में उनको निर्दोष भी घोषित कर दिया गया फिर भी आरोप लगने की वजह से लोग उनको शक की निगाह से देखेंगे, इस तरह वो कैसे दोबारा कंपनी जाएंगे, मेरी वजह से मेरी बीवी को जिल्लत सहनी पड़ेगी और ये सब मेरे लिए बर्दाश्त करना बहुत ज्यादा मुश्किल होगा इसलिए मैं ये कदम उठा रहा हूं।
बता दें कि स्वरूप राज हरियाणा के रहने वाले थे जो नोएडा में रह रहे थे। काफी लंबे समय से जेनपैक्ट कंपनी में काम कर रहे थे। हाल ही में उसका प्रमोशन भी हुआ था।