मेघालय: बीजेपी ने 27 फरवरी को होने जा रहे मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए 45 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची आज जारी की। इन 45 नामों की इस लिस्ट में हाल ही में दलबदल करने वाले पूर्व कांग्रेस मंत्री ए एल हेक और एनसीपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संबूर सुल्लई के नाम भी शामिल हैं। वही उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने होने के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष शिबून लिंगदोह की बहन वायलट लिंगदोह ने बीजेपी का दामन छोड़ दिया है।
वायलट लिंगदोह ने नैशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) में शामिल हो गई है। इस बारे में उनका कहना है कि उन्हें बीजेपी की ओर से टिकट का आश्वासन दिया गया था लेकिन टिकट नहीं दिया गया।
बता दें कि बीजेपी पूर्वोत्तर राज्य की सभी 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस सूची में पूर्व कांग्रेस मंत्री ए एल हेक, पूर्व एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष संबूर शुल्लई और आठ अन्य पूर्व विधायक हैं। बता दे की मेघलय में 27 फरवरी को चुनाव होन है।