मेघालय में गुरुवार को दो उपचुनाव सीटों के लिए मतदान हो रहे है। राजनीतिक दलों की नजरें दक्षिणी तुरा सीट पर हैं, जहां से प्रदेश के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा उम्मीदवार हैं। बता दें कि जिन दो सिटों पर मतदान हो रहे है वे सिटे मार्टिन डांगो और अगाथा के. संगमा द्वारा खाली की गई है। मार्टिन डांगो रानीकोट सीट से पांच बार विधायक रह चुके है। मार्टिन डांगो के एनपीपी में शामिल होने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था जबकि दक्षिण तूरा की विधायक अगाथा के. संगमा ने अपेन भाई कोनराड संगमा के लिए इस सीट को खाली किया है।
ज्ञात हो कि लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पीए संगमा के बेटे कोनराड इस साल छह मार्च को मुख्यमंत्री बने थे। उनकी पार्टी ?नेशनल पीपुल्स पार्टी? ने क्षेत्रीय दलों और भाजपा के साथ मिलकर राज्य में सरकार का गठन किया है।
मुख्यमंत्री संगमा का इस उपचुनाव में कांग्रेस के शार्लोट डब्ल्यू मोमिन से मुकाबला है। दो उपचुनाव सीटों के लिए ?जान लेस्ली के संगमा? और? क्रिस काबुल ए संगमा? भी मुकाबले में शामिल हैं।
गौरतलब है कि दक्षिण तुरा सीट पर 30 हजार से अधिक मतदाता हैं। इनमें 14 हजार 800 से अधिक पुरुष जबकि 15 हजार 351 महिला मतदाता हैं। इस सीट पर कुल 36 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसी तरह रानीकोर सीट पर 29 हजार 685 मतदाता 65 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।