दिल्ली: राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद दिल्ली में आज कार्यसमिती की बैठक होने वाली है। इस बैठक में ताजा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होगी। इस बैठक में गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव नतीजों पर भी चर्चा की जाएगी। गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार जहां कांग्रेस का प्रदर्शन जहां सुधरा है वहीं हिमाचल प्रदेश में पार्टी को सत्ता गवानी पड़ी।
2 जी स्पेक्ट्रम मामले में आए फ़ैसले पर भी इस बैठक में विचार किया जा सकता है। 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले में सीबीआई कोर्ट के फैसले के बाद कोर्ट पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पक्ष में एक प्रस्ताव भी पारित कर सकता है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि 2जी घोटाले में सभी आरोपियों को बरी करने वाले अदालत के फैसले पर भी चर्चा हो सकती है।
गैरतलब है कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कथित घोटाले को लेकर 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया था।
बहरहाल इस कार्यक्रम के मुताबिक कार्य समिति के नए अध्यक्ष राहुल गांधी का गर्मजोशी से स्वागत करेगी और बैठक में गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मजबूत प्रदर्शन के भविष्य में पार्टी पर होने वाले असर समेत मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होने की संभावना है।