सोनी टीवी के चर्चित सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल के ज्यूरी पैनल के हिस्से से अनु मलिक को सोनी मेकर्स ने शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अनु मलिक पर मीटू अभियान के तहत कई महिलाओं ने उन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं । इंडियन आइडल सीजन 5 की असिस्टेंट डायरेक्टर रहीं डेनिका डिसूजा ने हाल ही में कहा था कि वह ऐसी 2 महिलाओं को जानती हैं जिनके साथ अनु मलिक ने गलत हरकत की थी।
हालांकि इस मामले के बाद अनु मलिक को शो से हटा दिया गया है। वहीं अनु मलिक ने अपना बचाव करते हुए कहा है कि मैंने इंडियन आइडल से कुछ वक्त का ब्रेक लेने का फैसला किया है क्योंकि मैं अपने काम, मेरे संगीत और शो पर फोकस नहीं कर पा रहा हूं।
बता दें कि यह पहला मौका होगा जब अनुमलिक इस बड़े सिंगिंग रिएलिटी शो का हिस्सा नहीं होंगे। वो शुरू से ही शो से जुड़े रहे हैं। बता दें कि श्वेता पंडित और सोना महापात्रा ने अनु मलिक पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। जिसके बाद 2 और महिलाओं ने हाल ही में उन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए।
एक महिला ने अनु पर आरोप लगाते हुए कहा कि था- सन् 1990 में मेरी मुलाकात महबूब स्टूडियो में अनु मलिक से हुई थी। वह वहां एक गाना रिकॉर्ड कर रहे थे। इस दौरान अनु मलिक ने उनके शरीर को गलत तरीके से छूने की कोशिश की। जब उसने उनके इस व्यवहार पर हैरानी जताई, तो उन्होंने माफी मांगी।