कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल की किताब ?शेड्स ऑफ ट्रुथ? का आज विमोचन किया गया। इस मौके पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर जम कर निशाना साधा है। पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने रोजगार, खेती और सीमाओं की सुरक्षा को लेकर मोदी सरकार को नाकाम बताया है। उन्होने कहा कि मोदी सरकार ने दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन देश के युवा आज भी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं। किसान परेशान हैं और आंदोलन कर रहे हैं। कृषि संकट, बिगड़े आर्थिक हालात के साथ पड़ोसी देशों के साथ संबंधों के लिहाज से भी मोदी सरकार फेल साबित हुई है।
पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने देश में की गई नोटबंदी और जीएसटी के फैसले पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी और गलत ढंग से लागू की गई जीएसटी की वजह से कारोबार पर सबसे बुरा असर पड़ा है। विदेश में कथित तौर पर जमा काले धन को लाने के लिए कुछ नहीं किया गया।
इससे पहले कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि अगर वह दूसरे देश में होते तो उनको इस्तीफा देना पड़ता। सिब्बल ने कहा, ?महान नेता (मोदी) ने हमें नोटबंदी दी जिससे हमने जीडीपी का 1.5 हिस्सा गंवा दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से जीएसटी को लागू किया गया उससे बहुत नुकसान हुआ है।