कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर को कारण बताओ नोटिस जारी कर प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी किए जाने के बाद कारवाई की गई। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वाट कर मणिशंकर अय्यर के बयान से असहमती जताई है और कहा कि अय्यर को इसके लिए मांफी मांगनी चाहिए।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री के लिए मणिशंकर अय्यर ने जिस भाषा और लहजे का इस्तेमाल किया है, मैं उसे ठीक नहीं मानता हूं. उन्होंने जो कहा, कांग्रेस और मैं दोनों ही उनसे इसके लिए माफी की उम्मीद करता हूं।
बता दें कि मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री मोदी पर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था, "ये आदमी बहुत नीच किस्म का है. इसमें कोई सभ्यता नहीं है और ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है?
बहरहाल इस मामले में मणिशंकर अय्यर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनके शब्दों का गलत मतलब निकाला है। इसके साथ ही मणिशंकर अय्यर अपनी कमजोर हिंदी को जिम्मेदार बताया है।
वहीं प्रधानमंत्री ने मणिशंकर अय्यर पर सूरत में रैली के दौरान पलटवार करते हुए इसे गुजरात का अपमान करार दिया है। इस मामले में अरुण जेटली ने इसे पार्टी की रणनीतिक साजिश पताया है। अरुण जेटली ने कहा कि मणिशंकर अय्यर का निलंबन रणनीतिक खेल है।