तृममूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार से चार दिवसीय दिल्ली के दौरे पर है। आज ममता सेंट्रल हॉल में विपक्षी पार्टियों के सांसदों से मुलाकात करेंगी। ममता यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात कर सकती हैं।
ममता बनर्जी जेडीयू के पूर्व संयोजक शरद यादव से भी मिलेंगी. साथ ही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के अलावा टीडीपी और शिवसेना नेताओं से भी मुलाकात करेंगी।
बता दें कि कुछ दिन पहले टीआरएस नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कोलकात जाकर ममजा बनर्जी से मुलाकात की। दोनों के बीच गैर कांग्रेसी और गैर बीजेपी एक संयुक्त मोर्चा बनाने को लेकर चर्चा हुई थी। बहरहाल इन दोनों नेताओं ने गैर-बीजेपी और गैर-कांग्रेसी फ्रंट की बात पर जोर दिया था। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि ममता कांग्रेस नेताओं से भी मुलाकात करती हैं या वह सिर्फ दूसरी विपक्ष दलों के नेताओं से 2019 को लेकर चर्चा करेंगी।