शारदा चिटफंड मामले को लेकर पश्चिम बंगाल में सीबीआई (CBI) बनाम ममता सरकार विवादित मामले का आज तीसरा दिन है। इस मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। सीबीआई (CBI) ने पश्चिम बंगाल के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के खिलाफ याचिका दायर की है कि उन्होंने २०१३ में हुए शारदा चिटफंड मामले से जुड़े अहम सबूतों को नष्ट किया है।जिसको लेकर सीबीआई (CBI) ने उनके आवास पर रविवार को छापेमारी की थी।
सीबीआई ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि शारदा चिटफंड घोटाले में उसे कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के खिलाफ ठोस सामग्री मिली है, लेकिन वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और समन की अनदेखी भी कर रहे हैं।
कोर्ट ने सोमवार को कहा था कि यदि थोड़ा सा भी यह पता चला कि पुलिस आयुक्त साक्ष्य नष्ट करने का प्रयास किया था तो उनके साथ ऐसी सख्ती से पेश आया जाएगा जिसे वह जिंदगी भर नहीं भूलेंगे।
वहीं इस मामले को लेकर ममता बनर्जी रविवार रात करीबन १:३० बजे से ही धरने पर बैठी है और उनका यह धरना एक सियासी रुप ले चुका है। केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ ममता बनर्जी की बग़ावत को कांग्रेस, सपा, बसपा, आरजेडी समेत कई पार्टियों का समर्थन मिल रहा है। सोमवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और डीएमके नेता कनिमोई कोलकाता पहुंचकर ममता के धरने में शामिल हुए और मोदी सरकार पर हमला बोला।