महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने मुस्लिमों द्वारा अजान के वक्त लाउडस्पीकर के प्रयोग को लेकर सवाल उठाया है। शुक्रवार को एक रैली को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि अजान के लिए लाउडस्पीकर्स की जरूरत क्यों पड़ती है। राज ठाकरे ने कहा कि दिखावे की क्या जरूरत है? यदि आप नमाज करना चाहते हैं तो इसे घर पर भी कर सकते हैं। आप क्यों सड़कों पर नमाज पढ़ने लगते हैं?'
राज ने कहा कि मैं महाराष्ट्र और देश के मुसलमानों को कई बार कहता हूं कि घर में नमाज़ पढ़नी चाहिए क्यों रास्ते में जाम लगाते हो। ठाकरे बोले कि अगर हर कोई इस ओर ध्यान देगा तो देश में संघर्ष नहीं होगा।
वहीं बीजेपी पर तंज कसते हुए राज ठाकरे ने कहा कि अगले साल चुनाव होने है और बीजेपी अब रां मंदीर का मुद्दा उटा रही है। चार साल से क्या उन्हे भगवान राम की याद नहीं आई। राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में आरक्षण को लेकर चल रहे मराठाओं के आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि राज्य में हो रही हिंसा सरकार की नाकामी का प्रतीक है, अगर ये लोग सुरक्षा नहीं दे सकते हैं तो सत्ता संभालने का कोई हक नहीं है।