महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को मराठा समुदाय के लिए बड़ा फैसला सुनाया है। मराठा आरक्षण को लेकर सरकार ने गुरुवार को एक्शन टेकिंग रिपोर्ट (एटीआर) और आरक्षण से संबंधित बिल को विधानसभा में पारित करते हुए राज्य सरकार ने शिक्षा और रोजगार के मामले में मराठा समुदाय को 16 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रस्ताव रखा है। बिल के मुताबिक, राज्य सरकार राज्य की 32 प्रतिशत मराठा आबादी को 16 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का प्रावधान किया है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने कहा कि पहले मिलने वाले 52 प्रतिशत आरक्षण के साथ कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। बता दें कि इस आरक्षण के लिए मराठा समुदाय बहुत समय से मांग कर रहा था।
महाराष्ट्र विधानसभा में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस बिल को लेकर कहा कि हमने मराठा समुदाय आरक्षण के लिए प्रक्रिया पूरी कर ली है, और हम आज विधेयक लाए हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक कार्यक्रम के दौरान मराठा समुदाय के लिए कहा था कि एक दिसंबर को जश्न मनाने के लिए तैयारी शुरू कीजिए। क्यों की कुछ अच्छा होने वाला है। जानाकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र में मराठा समाज की आबादी कुल जनसंख्या का 32.4 प्रतिशत है। इनमें 79 प्रतिशत मराठा खेतिहर हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल 52 प्रतिशत आरक्षण है।