महाराष्ट्र में सोमवार (16 जुलाई) से किसानों का दूध आंदोलन शुरू हो गया है। राज्य सरकार ने इन किसानों को एक लीटर दूध पर 27 रुपए देने का वादा किया था लेकिन सरकार इस वादे पर कायम नहीं रही। मिली जाननकारी के मुताबिक किसानों को अभी तक दूध की कीमत सिर्फ़ 17 से 20 रुपये ही दी जा रही है। जबकि बाज़ार में यही दूध 40 से 45 रुपये की क़ीमत में बेचा जा रहा है। किसानों का कहना है कि एक लीटर दूध पर किसानों को करीब 10 रुपये का नुकसान हो रहा है।
सरकार के विरोध में इस आंदोलन के दौरान राज्य के कई इलाकों में दूध की नदियां बहाई गईं। किसानों ने दूध की थैलियों को रास्तों पर फेंक कर प्रदर्शन किया। इस आंदोलन में हज़ारों की संख्या में किसान शामिल हैं जो 15 जुलाई से बिक्री के लिए दूध नहीं दे रहे हैं। हालांकि किसान नेताओं ने यह आश्वासन दिया है कि 16 जुलाई से होने वाली आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से की जाएगी।