मराठा आरक्षण के कारण राज्य में बड़की हिंसा को देखते हुए सरकार का रूख बदला है। राज्य की फडणवीस सरकार मराठा आरक्षण को लेकर एक बड़ा फैसला ले सकती है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में मराठा आरक्षण को लेकर चर्चा की जाएगी।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मराठा आरक्षण को लेकर अहम बैठक की जाएगी। इस बैठक में सभी पार्टीयों को बुलाया गया है। आरक्षण को लेकर सर्वसम्मति से फैसले लिए जाएंगे। आरक्षण के लिए जो हो पाएगा सरकार की ओर किया जाएगा। गौरतलब है कि मराठा आरक्षण की मांग को लेकर अब तक महाराष्ट्र के 5 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. महाराष्ट्र विधानसभा के सूत्रों ने बताया कि भरत भाल्के (कांग्रेस), राहुल अहेर (भाजपा) और दत्तात्रेय भारणे (राकांपा) ने आज विधायक पद से इस्तीफे दे दिए।
बता दें कि मराठा आरक्षण को लेकर मराठा क्रांति मोर्चा ने महाराष्ट्र बंद की घोषणा की थी। इस दौरान राज्य के कई इलाकों में हिंसा भड़की।कई वाहन को फूंका गया, दुकानें तोड़ी गई और भी डरावनी चीजें देखने को मिली थी। साथ ही इस दौरान दो प्रदर्शनकारियों ने आत्मदाह कर लिया और एक पुलिसकर्मी की मौत भी हो गई।