राज्यसभा सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल छत्तीसगढ़ पुलिस ने राहुल गांधी पर कथित बयान देने के मामले में सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज की है।
अपने खिलाफ हुई एफ.आई.आर पर हैरानी जताते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि मै हैरान हूं कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने राहुल गांधी कोकीन लेते हैं बयान को लेकर मुझ पर एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर का कारण बताते हुए कहा गया है कि मेरे इस बयान से कांग्रेस में अव्यवस्था फैल सकती है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने बिना डोप टेस्ट किए मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी ने हाल ही में राहुल गांधी के खिलाफ बयानबाजी करते हुए उन्हें 'नशेड़ी' कहा था, जिसे लेकर कांग्रेसी काफी गुस्से में हैं और कई जगह तो राहुल गांधी के समर्थक सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। कांग्रेसियों का कहना है कि सुब्रमण्यम स्वामी को कोई अधिकार नहीं है कि वह राहुल गांधी का अपमान करें और उनके खिलाफ ऐसी बयानबाजी करें।