उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का मशहूर हजरतगंज चौराहा अब अटल चौराहे के नाम से जाना जाएगा। आठ सितंबर को नगर निगम की बैठक में इस प्रस्ताव पर लखनऊ शहर की मेयर संयुक्ता भाटिया ने मुहर लगा दी है। इस संदर्भ में मेयर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि अटल बिहारी वाजेपेयी के नाम से कई सड़कों और चौराहों के नाम बदलने को लेकर भारी संख्या में काउंसलर मांग कर रहे थे। यही वजह है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर हजरतगंज चौराहे का नामकरण करने का फैसला लिया गया है।
बता दें कि 31 अगस्त को नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में अटल जी से जुड़े तमाम प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई थी। जिसमें हजरतगंज चौराहे का नाम अटल चौराहा करने का प्रस्ताव सबसे प्रमुख था लेकिन इस पर अंतिम निर्णय नहीं हो सका था। हालांकि शनिवार यानी की आज हजरतगंज स्थित चौराहे पर 'अटल' मुहर लग गई है।
बता दें कि इससे पहले अवध चौराहे से दुबग्गा मोड़ तक साढ़े दस किमी सड़क का नाम ?अटल मार्ग? रखा जा चुका है। अभी तक इसे हरदोई बाईपास के नाम से जाना जाता था। इसके अलावा शिक्षा, चिकित्सा, आवास, सुशासन और सुविधाओं से जुड़ी नगर निगम की कई बड़ी परियोजनाएं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होंगी।