भारतीय वायुसेना ने दिखाया अदभूद नजारा

Aazad Staff

Nation

ड्रोन के माध्यम से की जाएगी भारतीय वायुसेना की सुरक्षा की निगरानी

मंगलवार को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे भारतीय वायुसेना के विमान टच-एंड-गो लैंडिंग का अभ्यास कर रहे हैं। इस अभ्यास की शुरुआत 35,000 किलोग्राम के वजनी सी 130 जे हरक्यूलिस एयरक्राफ्ट से की गई है। भारतीय वायुसेना की तरफ से यह पहला मौका है जब सी-130जे एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल एक्सप्रेस-वे पर एयरफोर्स के स्पेशल ड्रिल के लिए किया जा रहा है।

गौरतलब है कि इस अभ्यास से पहले भी वायुसेना विमान मिराज 2000 और सुखोई फाइटर विमानों के साथ यमुना एक्सप्रेसवे पर अभ्यास कर चुका है।

आज लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एयरफोर्स के अब तक 15 से भी ज्यादा टच-एंड-गो लैंडिंग का अभ्यास हो चुका है। आज यहा चार वायुसेना स्टेशनों से 17 लड़ाकू विमान उड़ान भरेंगे और एक्सप्रेस-वे पर लैंडिंग का अभ्यास करेंगे। इस मौके पर मिराज, सुखोई, सी-130 लड़ाकू विमान भी लैंडिंग का अभ्यास करेंगे। वहीं वायुसेना के अभ्यासों की सुरक्षा के मद्दे नजर यहां सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए है।

Latest Stories

Also Read

CORONA A VIRUS? or our Perspective?

A Life-form can be of many forms, humans, animals, birds, plants, insects, etc. There are many kinds of viruses and they infect differently and also have a tendency to pass on to others.