लोकसभा चुनाव २०१९ के आखिरी चरण के लिए १९ मई को मतदान होने है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने बलिया में भाजपा विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। अपनी बातों की शुरुआत करने से पहले मोदी ने भृगु बाबा की जय, बलिया और सलेमपुर के सभी लोगों को प्रणाम किया। इसके साथ ही पीएम ने चित्तु पांडेय, मंगलपांडेय, स्व. चंद्रशेखर को भी नमन किया।
इस बीच पीएम ने कहा कि भारत को सबसे शक्तिशाली देश बनाने का है। और हम इस पर काफी हद तक सफल भी रहे हैं। वहीं विपक्ष पर निशाना साधचे हुए कहा कि हमे अब तो रोकने का काम भी तेज हो गया है। अवसरवादी तथा महामिलावटी एक होकर विरोध में लगे हैं, लेकिन मुझे तो जनता का सहयोग है। मैं इनके प्रयास को बेकार कर दूंगा। उन्होंने कहा कि मैं तो मां, बहनों और बेटियों के सम्मान में खड़ा हूं।
पीएम ने कहा कि बलिया उज्जवला योजना के आने से धुएं से मुक्त हुआ है। उसके इसी समर्थन का परिणाम है महामिलावट वाले यह सारे मोदी को गाली देने में जुट गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि सपा हो, बसपा हो या कांग्रेस सभी एक ही काम में जुट गए हैं कि मोदी को गाली दो। ऐसा कोई दिन नहीं है जब मोदी के लिए उनके मुंह से गाली नहीं निकली। इतने चरणों के चुनाव के बाद यह माहौल की बौखलाहट है। हार की हताशा साफ-साफ दिख रही है। मैं इनकी गालियों को उपहार मानता हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि महामिलावटी लोग पूछ रहे हैं मोदी की जाति क्या है? मेरी जाति गरीब है। मैं तो माताओं-बहनों के सम्मान और गरीब के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए खड़ा हूं। पीएम मोदी ने कहा कि इन महामिलावटी लोगों ने कैसी राजनीति की है, आप भली भांति जानते हैं। राजनीति के नाम पर अपने और अपने रिश्तेदारों के लिए बंगले खड़े किए।