उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर चुनाव आगों द्वारा लगाए गए बैन के हटते ही वे एक बार फिर से फॉम में आ गए है। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए योगी तोबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ आज यूपी के मुरादाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। योगी ने कहा कि मुझे यह कहते हुए अफसोस होता है, जो लोग बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर को गाली देते हैं, उनके बारे में जिस प्रकार के अपमानजनक टिप्पणी करते थे, आज मायावती जी उनके लिए समर्थन और वोट मांगने के लिए जा रही हैं। जो लोग भारत का सम्मान नहीं करते है वो लोग वोट पाने लायक नहीं हैं।
वहीं गन्ना किसानों को लेकर योगी ने कहा कि हमने वादा किया था कि गन्ना किसानों को मूल्य भुगतान देंगे और हमने उन्हें मूल्य भुगतान दिलाया। योगी ने कहा कि हमारी सरकार बनने से पहले ६४ हजार करोड़ का गन्ना मूल्य बकाया था, ६ सालों से गन्ना किसानों को पैसा नहीं मिला था, लेकिन हमारी सरकार ने इसका भुगतान किया। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि हमसे पहले की सरकार के समय में ऐसे कार्य क्यों नहीं किए गए।
समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि बिजनौर और मुरादाबाद में गुंडागर्दी होती थी लेकिन हमारी सरकार सत्ता में आते ही प्रदेश से गुंडों का सफाया किया। उस समय भ्रष्टाचार और अराजकता चरम पर थी। अब पर्याप्त मात्रा में बिजली मिल रही है। यह सब हमारी सरकार में संभव हो पाया है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश में दो लाख २५ हजार नौजवानों को सरकारी नौकरी दी और लाखों बेरोजगार युवाओं को लोन उपलब्ध कराकर रोजगार दिलाया। सरकारी विभाग में यदि कोई भी अफसर घूस मांगे तो हमें बताए, हम उसकी संपत्ति जब्त करेंगे। बता दें कि मुरादाबाद में तीसरे चरण के लिए मतदान होगा है। यहां से सांसद कुंवर सर्वेश कुमार भाजपा की तरफ से चुनावी मैदान में खड़े है।
गौरतलब है कि अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के कारण चुनाव आयोग ने हाल ही योगी आदित्यनाथ, आजम खां, मायावती और मेनका गांधी पर बैन लगाया था। यानि इस दौरान ये चारों किसी भी तरह का कोई चुनाव प्रचार नहीं कर सकते थे।