चुनाव आयोग ने १७वीं लोकसभा चुनाव की तारीखों की एलान कर दिया है। इस साल ९० करोड़ भारतीय अपने मतदान का इस्तेमाल करेंगे। इनमें से १८ से १९ साल के युवाओं की संख्या १.५ करोड़ है। लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान रविवार को चुनाव आयुक्त अशओक लवासा, सुनील अरोड़, सुनिल चंद्रा ने किया। गौरतलब है कि साल २०१४ में १६वीं लोकसभा का चुनाव ९ चरण में कराया गया था। किन किन राज्यों में कब कब चुनाव होंगे इसकी जानकारी इस प्रकार है-
उत्तर प्रदेश- सभी सात चरणों में ११ अप्रैल, १८ अप्रैल, २३ अप्रैल, २९ अप्रैल, ६ मई, १२ मई और १९ मई को वोट डाले जाएंगे।
बिहार में सात चरणों में ११ अप्रैल, १८ अप्रैल, २३ अप्रैल, २९ अप्रैल, ६ मई, १२ मई और १९ मई को वोट डाले जाएंगे।
पश्चिम बंगाल- सभी सात चरणों में११ अप्रैल, १८ अप्रैल, २३ अप्रैल, २९ अप्रैल, ६ मई, १२ मई और १९ मई को वोट डाले जाएंगे।
महाराष्ट्र में ११ अप्रैल, १८ अप्रैल, २३ अप्रैल और २९ अप्रैल को चार चरणों में चुनाव होंगे।
मध्य प्रदेश में २९ अप्रैल, ६ मई, १२ मई और १९ मई को चार चरणों में चुनाव होंगे।
राजस्थान में २९ अप्रैल और ६ मई को दो चरणों में चुनाव होंगे.
छत्तीसगढ़ में ११ अप्रैल, १८ अप्रैल और २३ अप्रैल को तीन चरण में चुनाव होंगे.
झारखंड में २९ अप्रैल, ६ मई, १२ मई और १९ मई को चार चरणों में चुनाव होंगे.
ओडिशा में ११ अप्रैल, १८ अप्रैल, २३ अप्रैल और २९ अप्रैल को चार चरणों में चुनाव होंगे.
असम में ११ अप्रैल, १८ अप्रैल और २३ अप्रैल को तीन चरण में चुनाव होंगे.
दिल्ली और हरियाणा में १२ मई यानी सिर्फ एक चरण में वोटिंग होगी.
पंजाब में १९ मई यानी सिर्फ एक चरण में ही वोटिंग होगी.
कर्नाटक में १८ अप्रैल और २३ अप्रैल को दो चरणों में चुनाव होंगे.
गुजरात में २३ मई यानी सिर्फ एक चरण में ही वोटिंग होगी.
जम्मू-कश्मीर में ११ अप्रैल, १८ अप्रैल, २३ अप्रैल, २९ अप्रैल और ६ मई को चार चरणों में चुनाव होंगे.
त्रिपुरा और मणिपुर में ११ अप्रैल और १८ अप्रैल को दो चरणों में चुनाव होंगे.
अंडामान-निकोबार, आंध्र प्रदेश, अरूणाचल प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, लक्ष्यद्वीप, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और सिक्किम में एक ही चरण में ११ अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.
पांडिचेरी और तमिलनाडु में एक ही चरण में १८ अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.
हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़, में एक ही चरण में १९ मई चुनाव होंगे।