उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में गरजे मोदी, विपक्ष पर साधा निशाना

Aazad Staff

Nation

पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि नामदार कहते थे कि वो मोदी के प्रभाव से डरते हैं। लेकिन अब वो कहने लगे हैं कि मोदी से तब तक नहीं जीत सकते, जब तक मोदी की मेहनत और मोदी की देशभक्ति पर दाग न लग जाए।

लोकसभा चुनाव में भाजपा को पिछले चुनाव की तरह की प्रचंड बहुमत दिलाने के लिए पीएम मोदी इस समय धुंआधार रैलियां कर रहे हैं। पीएम शनिवार को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और सपा बसपा के गठबंधन पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने शायराना अंदाज में विरोधियों पर वार करते हुए कहा कि न मैं गिरा और न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे, पर कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे। उन्होंने महागठबंधन को महामिलावट बताते हुए उससे देश को होने वाले पांच खतरे गिनाए- भ्रष्टाचार, अस्थिरता, जातिवाद, वंशवाद और कुशासन।

अब ये साफ हो चुका है कि समाजवादी पार्टी ने गठबंधन के बहाने बहन मायावती का तो फायदा उठा लिया, लेकिन अब बहनजी को समझ आ गया है कि सपा और कांग्रेस ने बहुत बड़ा खेल खेला है। अब बहनजी खुले आम कांग्रेस और नामदार की आलोचना करती है। पीएम ने कहा कि चुनाव के बाद झूठे महामिलावटी लोगों का सच सामने आएगा। कांग्रेस ने झूठ के पुलिंदे का नाम राफेल दे दिया। कांग्रेस का केवल एक ही लक्ष्य है, मोदी की छवि बिगाड़ना।

पीएम मोदी ने कहा कि नामदार कान खोलकर सुन लो, ये मोदी सोने की चम्मच लेकर और राज परिवार में पैदा नहीं हुआ है। ये मोदी भारत मां की धूल फांककर बड़ा हुआ है। ये मोदी ५ दशक तक बिना रुके बिना थके, सिर्फ भारत माता के लिए जिया है और भारत माता के लिए तपस्या की है

पीएम ने कहा कि २१वें सदी में देश जिस पड़ाव पर है, दुनिया में जिस तरह के बदलाव हो रहे हैं, उसमें भारत का मजबूत होना जरूरी है। वरना महामिलावट वालों का इतिहास जिस तरह देश की सुरक्षा से खिलवाड़ का रहा है, ये लोग देश के भविष्य को भी बर्बाद करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे

Latest Stories

Also Read

CORONA A VIRUS? or our Perspective?

A Life-form can be of many forms, humans, animals, birds, plants, insects, etc. There are many kinds of viruses and they infect differently and also have a tendency to pass on to others.