चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव २०१९ की तारीखों की घोषणा शनिवार को कर सकता है। सूत्रों के अनुसार आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम विधानसभा चुनावों की तारिखों की भी घोषणा जल्द की जा सकती है। ये भी कयास लगाए जा रहे है कि जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव भी साथ कराए जा सकते हैं।
बता दें कि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल ६ जून को समाप्त होने जा रहा है। इसे देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे है कि चुनाव आयोग पहले चरण के चुनाव की अधिसूचना इस महीने के अंत तक जारी कर सकता है। चुनाव आयोग का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में है।
गौरतलब है कि पिछला लोकसभा चुनाव नौ चरणों में ७ अप्रैल से १२ मई तक आयोजित कराया गया था। वोटों की गिनती १६ मई को हुई थी। उम्मीद है कि इस बार भी चुनाव आयोग नौ अथवा १० चरणों में चुनाव संपन्न करा सकता है।
बहरहाल चुनावी घमासन को देखते हुए राजनीति भी तेज हो गई है। आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तेलंगाना में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रहा है। तो वहीं कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी आज लखनऊ के दौरे पर जाएंगी। हालांकि उनका ये दौरा शुक्रवार को होना था, लेकिन किन्ही कारणों से इसे टलना पड़ा।
वहीं पीएम मोदी आज ग्रेटर नोएडा का दौरा करेंगे। जहां वे आज पंडित दीन दयाल शोध संस्थान व राष्ट्रीय संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे। साथ ही जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट व खुर्जा में १२ हजार करोड़ की लागत से तैयार हो रहे पावर स्टेशन का भी शिलान्यास कर सकते हैं।