कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, राहुल ने दिया नारा - गरीबी पर वार, ७२ हजार

Aazad Staff

Nation

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। सूत्रों की माने को इस घषणा पत्र को तैयार करने में कांग्रेस ने अमर्त्य सेन सरीखे दिग्गज अर्थशास्त्रियों से सलाह ली थी जिसके बाद इस घोषणा पत्र को पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के नेतृत्व वाली कमिटी ने तीन महीने में तैयार किया।

कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव २०१९ के लिए अपना घोषणापत्र मंगलवार को जारी कर दिया है। इस घोषणापत्र (मेनिफेस्टो) को 'जनआवाज' नाम दिया गया है। घोषणा पत्र की टैगलाइन 'हम निभाएंगे' दी गई है। घोषणा पत्र को जारी किए जाने के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, पूर्व डिफेंस मिनिस्टर एके. एंटनी, प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला, आरपीएन सिंह, दिल्ली की प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित, जैसे दिग्गज नैता मौजूद रहे।

- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमने अपने चुनाव चिन्ह हाथ की थीम को ध्यान में रखते हुए कई बड़े वादों को इसमें शामिल किया है?.

- कांग्रेस के घोषणा पत्र में कहा गया है कि हर साल गरीब तबके के २० फीसदी लोगों के खाते में ७२,००० रुपये डाले जाएंगे।

- रोजगार को लेकर कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में २२ लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया है। वहीं १० लाख लोगों को ग्राम पंचायतों में रोजगार देने का वादा किया गया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने ३ साल तक युवाओं को कारोबार करने के लिए छुट दी है। इसके लिए किसी युवा को से भी अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी।

-मनरेगा में काम के दिनों को १०० से बढ़ाकर १५० करने का ऐलान।

-किसानों को लेकर भी कांग्रेस ने लोकलुभावन वादे करते हुए कहा है कि किसानों के लिए अलग से बजट जारी किया जाएगा। इसके साथ ही किसानों का कर्ज न चुका पाना अपराध के दायरे से बाहर किए जाने का वाद किया गया है।

-जीडीपी का ६ फीसदी हिस्सा शिक्षा पर खर्च किया जाएगा। यूनिवर्सिटीज, आईआईटी, आईआईएम समेत टॉप संस्थानों तक गरीबों की पहुंच को आसान करने का वादा किया गया है।

-शिक्षा के लिए राहुल ने कहा कि हम ६ फीसदी से अधिक शिक्षा पर खर्च करेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस ने देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंरिक सुरक्षा पर कांग्रेस का पूरा फोकस किए जाने की भी बात कही है।

Latest Stories

Also Read

CORONA A VIRUS? or our Perspective?

A Life-form can be of many forms, humans, animals, birds, plants, insects, etc. There are many kinds of viruses and they infect differently and also have a tendency to pass on to others.