अभिनेता सनी देओल आज भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। खबरों की माने तो सनी देओल को भाजपा गुरदासपुर से टिकट दे सकती है। बता दें कि दो दिन पहले ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और सनी देओल के बीच में मुलाकात हुई थी, जिसके बाद ये अटकले जोर पर है कि सनी देओल भाजपा में शामिल होने वाले हैं।
गौरतलब है कि २०१४ के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने वरिष्ठ नेता अरुण जेटली को अमृतसर सीट से उम्मीदवार बनाया था, हालांकि जेटली को कांग्रेस के उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह से हार मिली थी। इसके पहले इस सीट से नवजोत सिंह सिद्धू २००४ और २००९ में भाजपा टिकट पर जीत हासिल कर चुके हैं।
सिद्धू को २०१४ में अमृतसर से भाजपा की तरफ से टिकट नहीं मिला था, कहा जाता है कि सिद्धू के भाजपा से इस्तीफा देने का एक बड़ा कारण ये भी था। इसके बाद पंजाब में विधानसभा चुनाव के तुरंत पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस ज्वाइन कर लिया था। पंजाब के सभी १० सीटों पर मतदान अंतिम चरण में १९ मई को कराए जायेंगे। मतदान के परिणाम २३ को घोषित किए जायेंगे।