लोकसभा चुनाव २१०९ को लेकर राजनेताओं के बीच दलबदल का सिलसिला चालू है। पंजाब से आम आदमी पार्टी के नेता हरिंदर सिंह खालसा भाजपा में शामिल हो गए है। वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में हरिंदर सिंह खालसा ने भाजपा की सदस्यता ली। आम आदमी पार्टी पहले ही सांसद हरिंदर सिंह को पार्टी से निलंबित कर चुकी है। यहां बता दें कि आप के लोकसभा में ४ सांसद हैं और ये सभी पंजाब से आते हैं।
अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय से ताल्लुक रखने वाले खालसा ने आम आदमी पार्टी के टिकट पर २०१४ का लोकसभा चुनाव जीता था। जिसके बाद पार्टी ने उन्हें फतेहगढ़ साहिब से सांसद बनाया था। हालांकि, २०१५ में उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था।
बता दें कि राजनीति में आने से पहले हरिंदर सिंह खालसा नार्वे में भारत के राजदूत भी रह चुके हैं। उन्होंने १९८४ में श्री दरबार साहिब में ऑपरेशन ब्लू स्टार के विरोध में अपनी नाराजगी जताते हुए राजदूत पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वह राजनीति में आ गए।