लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बड़ा वादा किया है। राहुल गांधी ने कहा है कि अगर आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी सरकार सत्ता में आती है तो कांग्रेस सब गरीब लोगों के लिए न्यूनतम आय गारंटी योजना शुरू करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि वह गरीबी को हिंदुस्तान से मिटा देंगे।
न्यूनतम आय गारंटी योजना को राहुल गांधी ने दुनिया की सबसे बड़ी न्यूनतम आय योजना बताया है। इस योजना के तहत देश के करीब २० प्रतिशत परिवारों को न्यूनतम आय गारंटी का वादा किया है। इस योजना के तहत २० फीसदी परिवारों में से प्रत्येक को न्यूनतम आय के तौर पर सालाना ७२,००० रुपये दिए जाएंगे। बता दें कि कांग्रेस की न्यूनतम आय गारंटी योजना के तहत २५ करोड़ लोगों को डायरेक्ट स्कीम का फायदा मिल सकेगा।
राहुल गांधी ने कहा कि पिछले ५ साल में लोगों ने बहुत कुछ सहा है, हम उन्हें न्याय देंगे। हम देश से गरीबी मिटा देंगे। इस दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने देश को दो हिस्सों में बांट दिया है और हम दो हिंदुस्तान नहीं बनने देंगे।