वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एकल जीएसटी कर दर की मांग को खारिजकरते हुए कहा कि दरों को और युक्ती संगत बनाए जाने की गुनजाईश है। लेकिन इस बारे में कोई भी फैसला जीएसटी से आने वाला फैसला राजस्व पर निर्भर करेगा।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि दरों को युक्ती संगत बनाए जाने की प्रक्रिया 3-4 महीने की और जीएसटी में कर का फैसला फिटमेंट समिति की सिफारिश के आधार पर ही किया है। वहीं जेटली जीएसटी के फैसले पूरी सहमती से किए गए है। इसे किसी राजनीतिक मांग से जोडऩा वास्तव में ?बचकानी राजनीति? है।
गौरतलब है कि जेतली की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद ने पिछले सप्ताह 178 वस्तुओं पर कर की दर को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया।