GST और अर्थव्यवस्था के खिलाफ यशवंत सिंहा का लेख उनकी ही पार्टी पर भारी पड़ गया। इस लेख के खिलाफ बीजेपी पार्टी को सदमा जरुर लगा है लेकिन विपक्षिय पार्टियों को यशवंत सिंहा का पार्टी के खिलाफ बोला गया सच्च काफी पसंद आया है। रजद प्रमूख लालू यादव ने ट्विट कर प्रधानमंत्री और बीजेपी के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है। GST के कारण कारोबारियों व व्यापारियों की हालत खराब हो गई है। यशवंत सिन्हा के लेख में शामिल तथ्यों को आधार बनाते हुए लालू ने नरेंद्र मोदी पर तानाशाही का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि अन्य भाजपा नेताओं की मजबूरी हो गई है कि या तो वह चुप रहें या फिर प्रधानमंत्री की प्रशंसा करें। लालू ने इसे तानाशाही और फासीवाद का बड़ा उदाहरण करार दिया है। उनके मुताबिक सरकार के सारे मंत्री सिर्फ पीएम के गुणगान में लगे रहते हैं।