बिहार में शराब बैन को लेकर लालू यादव का बड़ा बयान सामने आया है। रविवार को लालू ने बिहार में लगे शराब बैन को फ्लॉप बताया है उन्होने कहा कि बिहार में सिर्फ दिखाया जा रहा कि शराब बंद है, लेकिन यहां तो होम डिलीवरी हो रही है। लालू ने पुलिसवालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां कि पुलिस पैसा कमाने में लगी ही है। ट्रक से शराब बिहार लाया जा रहा है।
इसके साथ ही लालू यादव ने आगामी चुनाव को देखते हुए बीजेपी और जदयू पर तंज कसते हुए कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा और जदयू अलग-अलग चुनाव लड़े थे और आगे भी अलग-अलग ही लडे़ंगे। इनका यह गठबंधन स्थायी नहीं है। दोनों की राहें कुछ ही दिनों में अलग हो जाएगी।
वहीं कांग्रेस के लिए लालू ने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए अगर उन्हे बुलाया जाएगा तो वे जरूर जाएंगे।