अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (ICJ) भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से जुड़े मामले में बुधवार को यानी कि आज अपना फैसला सुनाएगी। गौरतलब है कि पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत द्वारा जाधव को ?दबाव वाले कबूलनामे? के आधार पर मौत की सजा सुनाने को भारत ने आई.सी.जे (ICJ) में चुनौती दी है। भारतीय समयानुसार शाम ६:३० बजे से नीदरलैंड के द हेग में स्थित इंटरनैशनल कोर्ट में मामले की सार्वजनिक सुनवाई होगी। इसमें चीफ जस्टिस अब्दुलकावी अहमद यूसुफ फैसला पढ़कर सुनाएंगे।
आपको बता दें कि भारत ने आ.ई.सीजे (ICJ) में पाकिस्तान द्वारा वियना संधि के उल्लंघन के आधार पर केस दाखिल किया था। बता दें कि पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जाधव पर कथित जासूसी का आरोप लगाकर उन्हें अप्रैल २०१७ में फांसी की सजा सुनाई थी। भारत की अपील पर आई.सी.जे (ICJ) ने फैसला सुनाए जाने तक जाधव की फांसी पर रोक का आदेश दिया था। भारत ने दबाव देकर जुर्म कबूल कराने का विरोध करते हुए उसी वर्ष ८ मई को आई.सी.जे (ICJ) में अपील की थी।
आई.सी.जे (ICJ) की १० सदस्यीय पीठ ने १८ मई २०१७ को पाकिस्तान को जाधव की मौत की सजा के फैसले पर रोक लगा दी थी। पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि आई.सी.जे जाधव की सजा को रद्द कर उन्हें राजनयिक पहुंच देने का आदेश दे सकता है।
भारत ने आई.सी.जे (ICJ) से जाधव की मौत की सजा को रद्द करने तथा उनकी तुरंत रिहाई का आदेश देने का अनुरोध किया है। भारत ने हमेशा कहा है कि जाधव पर लगाए गए जासूसी के आरोप बेबुनियाद हैं और उन्हें ईरान से अगवा किया गया था, जहां उनके कारोबारी हित हैं।