रेलवे भर्ती बोर्ड, आरआरबी ने अभी तक भारतीय रेलवे में भर्ती के लिए आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड २०१९ जारी नहीं किया है। बोर्ड ने अब तक एडमिट कार्ड से जुड़ी किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि भी नहीं की है। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि आरआरबी जल्द ही एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी साझा करेगा। इसके लिए उम्मीदवार आरआरबी आधिकारिक वेबसाइट और क्षेत्रीय वेबसाइट पर rrbonlinereg.in, rrbcdg.gov.in, rrbmumbai.gov.in, rrbajmer.gov.in rrbsecunderabad.nic.in नजर बनाए रखे।
बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल १.३० लाख पदों को भरा जाएगा। फिलहाल रेलवे बोर्ड ने इन पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की तारीख का खुलासा नहीं किया है।
ऑफिशल नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए पहली कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन जून से सितंबर के बीच किया जाना है। वहीं ई कॉल लैटर अथवा एडमिटकार्ड परीक्षा शुरू होने से दस दिन पहले आवेदक रेलवे बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे।
बता दें कि किसी भी आवेदक को कॉल लैटर डाक से नहीं भेजा जाएगा। ई कॉल लैटर डाउनलोड करने की जानकारी आवेदक को उसके मोबाइल नंबर और ईमेल पर दे दी जाएगी।
आरक्षित वर्ग को पेपर देने के लिए रेलवे का फ्री ट्रैवल पास भी मुहैया कराया जाएगा जो ऐडमिट कार्ड के साथ ही अटैच होगा। परीक्षा के दिन ई कॉल लैटर को साथ ले जाना जरूरी होगा। इसके साथ कोई वैध फोटो पहचान पत्र भी ले जाएं। यहां बताते चले कि पहचान पत्र की फोटो कॉपी मान्य नहीं होगी।