गुजरात विधानसभा चुनाव के दिन जैसे जैसे नजदिक आ रहे है पार्टी प्रवक्ताओं के राजनैतिक चहरे दिखने शुरु हो गए है। पार्टियों के प्रवक्ता अपनी पार्टी का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल होते नजर आ रहे है। बहरहाल पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को एक और झटका लगा है। केतन पटेल ने हार्दिक पटेल का दामन झोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने पाटीदारों की आरक्षण मांग पर अपना रुख स्पष्ट भी नहीं किया था कि उनके कभी बेहद करीबी हार्दिक ने उनका दाम छोड़ दिया है। हर्दिक आरक्षण आंदोलन के दौरान अक्सर पटेल के साथ नजर आया करते थे। हालांकि बाद में दोनों के रास्ते अलग हो गए थे।
केतन पर राजद्रोह का मामला दर्ज था। जिसके बाद वो हार्दिक के खिलाफ गवाह भी बने। अब उनके हाथ में बीजेपी का झंडा होगा। पाटीदारों नेता से हार्दिक पटेल पहले व्यक्ति नहीं है जो बीजेपी में शामिल हुए है।
इससे पहले रेशमा पटेल और वरुण पटेल भी बीजेपी में शामिल हो चुके है। आपको बता दें कि इन नेताओं ने बीजेपी में शामिल होने के बाद हार्दिक पर पटेल समाज के साथ गद्दारी करने का आरोप लगाया था। इन दोनों के अलावा चिराग पटेल और महेश पटेल भी पाटीदारों को छोड़ सत्ताधारी बीजेपी के साथ जुड़ चुके है।