देश के नए विदेश सचिव का सोमवार को ऐलान कर दिया गया है। विजय गोखले को देश के नए विदेश सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया है। बता दे कि गोखले को एस जयशंकर की जगह लेंगे। गोखले 28 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वहीं विदेश सचिव एस जयशंकर का कार्यकाल 28 जनवरी को पूरा हो रहा है। बहरहाल गोखले इस वक्त सचिव (आर्थिक संबंध) हैं।
गोखले ने हाल में चीन के साथ हुए डोकलाम गतिरोध के समाधान में खास भूमिका निभाई थी। 1981 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अफसर के बारे में माना जाता है कि चीन में भारतीय राजदूत रहने के दौरान उन्होंने सत्तर दिनों तक चले डोकलाम विवाद को निपटाने की बातचीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
गौरतलब है कि गोखले जर्मनी और मलेशिया के भारतीय दूतावासों में सेवा दे चुके हैं. हांगकांग, हनोई और न्यूयार्क के भारतीय राजनयिक मिशनों में भी वह अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
गोखले अक्टूबर, 2013 से जनवरी 2016 तक जर्मनी में भारत के राजदूत रह चुके हैं। जयशंकर को 29 जनवरी 2015 को दो साल के कार्यकाल के लिए विदेश सचिव नियुक्त किया गया था। उन्हें पिछले साल एक वर्ष का सेवा विस्तार दिया गया था।