पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री इमरान खान ने केरल में आई आपदा को दखते हुए मानवीय सहायता मुहैया कराने के लिए हाथ बढ़ाया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि बाढ़ पीडि़त केरल को मानवीय सहायता मुहैया कराने के लिए पाकिस्तान तैयार खड़ा है।
पिछले सप्ताह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने वाले खान ने केरल के लोगों के प्रति ट्वीट कर सहायता देने की बात कही है। उन्होने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि ?? मै पाकिस्तान के लोगों की तरफ से भारत में केरल में बाढ़ के कारण तबाही झेलने वालों के प्रति प्रार्थना और शुभकामनाएं व्यक्त करता हूं। हम किसी भी तरह की मानवीय सहायता मुहैया कराने के लिए तैयार हैं।?
गौरतलब है कि केरल में आठ अगस्त से मूसलाधार बारिश के कारण 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है वहीं लाखों लोग बेघर हो चुके है लोग को शिविर में आश्रय दिया जा रहा हैं। कई देशों ने केरल में बाढ़ राहत अभियानों के लिए सहायता देने की घोषणा की है। यूएई ने करीब 700 करोड़ रूपये सहायता देने की पेशकश की है। इसके अलावा कतर ने करीब 35 करोड़ रुपये और मालद्वीव ने 35 लाख रूपये की सहायता देने की घोषणा की है। केरल के चौदह में से तेरह जिले जलमग्?न होने के बाद यहां पर जो नुकसान का जायजा लिया गया है उसके मुताबिक यहां 20 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है।