तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) नेता एम. करुणानिधि के निधन के बाद तमिलनाडु समेत पूरे देश में शोक की लहर है। तमिलनाडु सरकार ने आज राज्य में तिरंगा आधा झुका रहने की बात कही है। इसके साथ ही आज राज्य में हर सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए है। सभी सरकारी प्रतिष्ठान, स्कूल और कॉलेज आज बंद रहने की घोषणा की गई है। तमिलनाडु सरकार ने राजकीय शोक से पहले राज्य में सभी पेट्रोल पंप और सिनेमाघर के बंद रहने की बात कही है।
करुणानिधि का आज अंतिम संस्कार मरीना बीच पर राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। गुरु अन्?ना की समाधि के पास उन्?हें दफनाया जाएगा। गौरतलब है कि पूर्व सीएम एमजी रामचंद्रन और जे जयललिता को भी मरीना बीच पर दफनाया गया था।
एम करुणानिधि के अंतिम दर्शनों के लिए हजारों की संख्?या में लोग उमड़ रहे हैं। डीएमके समर्थकों की संख्या को बढ़ता देख कर पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है।