कर्नाटक के सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस अपने बागी विधायकों को मनाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। कांग्रेस व जेडीएस के विधायक द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद विधायको ने मुंबई के होटल एरिया मे डेरा डाल रखा है।
इस बीच ये खबर आ रही थी कि कांग्रेस के प्रमुख रणनीतिकार व कुमार स्वामी सरकार के मंत्री डीके शिवकुमार बागी विधायकों से मुलाकात करने मुंबई पहुंचे लेकिन पुलिस ने उन्हें मिलने नहीं दिया। मुंबई पुलिस ने होटल एरिया में धारा १४४ लागा दी है। होटल के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई। इसके बावजूद भी डीके शिवकुमार वहां बैठे रहे जिससे भीड़ इकट्ठा होती गई। होटल के बाहर बढ़ती भीड़ को देखते हुए होटल प्रशासन ने पुलिस से मदद मांगी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया। दरअसल, आजाद के साथ कांग्रेस और जेडीएस के नेता भाजपा का विरोध कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है।
बता दें कि कर्नाटक में सत्तारूढ़ गठबंधन के १२ विधायक, प्रदेश की एच डी कुमारस्वामी की गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने और विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देने के बाद, शनिवार से ही होटल में रह रहे हैं । इन विधायकों में से सात कांग्रेस के, तीन जद एस के जबकि दो विधायक निर्दलीय हैं। आधी रात को दस विधायकों ने पुलिस को पत्र लिख कर जान का खतरा बताया था और उनसे आग्रह किया कि जिस होटल में वे ठहरे हुए हैं वहां शिवकुमार को प्रवेश करने से रोका जाए।