कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार पर संकट मंडराता नजर आ रहा है। कांग्रेस के ५ और जेडीएस के ३ विधायक पद से इस्तीफा दे सकते हैं। ये आठ विधायक विधानसभा के अध्यक्ष रमेश कुमार से मिलने उनके चैम्बर में पहुंचे। खबरों कि माने तो ये सभी विधायक इस्तीफा दे सकते हैं। इतना ही नहीं बगावत करने वाले विधायकों की संख्या और भी बढ़ सकती है।
बताया जा रहा है कि स्पीकर से मुलाकात ना होने पर कांग्रेस-जेडीएस के विधायक बी सी पाटिल, एच विश्वनाथ, नारायण गौड़ा, शिवराम हेब्बर, महेश कुमाथल्ली, गोपालैया, जारखोली और प्रताप गौड़ा पाटिल ने स्पीकर कार्यालय में सचिव को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी की सरकार बने अभी एक साल भी पूरे नहीं हुए हैं और विधायकों का इस तरह से इस्तीफा देना पार्टी के लिए संकट पैदा कर सकता है। गौरतलब है कि कांग्रेस के विजयनगर विधायक आनंद सिंह और गोकके विधायक राजेश जरकीहोली ने अपनी विधानसभा की सदस्यता से पहले ही इस्तीफा दे दिया था। इन दो इस्तीफों के बाद कर्नाटक में कांग्रेस के अब ७७ विधायक बचे हैं जबकि जेडीएस के पास ३७ विधायक बचे हैं।
बता दें कि कांग्रेस-जेडीएस के नेता लगातार आरोप लगाते आ रहे हैं कि भाजपा उनकी सरकार गिराने की कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी फिलहाल अमेरिका में है और उनके सोमवार को वापस आने की संभावना है।