कर्नाटक सरकार ने ट्रांसजेंडर समुदाय को मुख्य धारा में लाने के लिए 2017 को मंजूरी दे दी है। इसका मक्सद इस समुदाय को समाज की मुख्य धारा मे लाना है। और इन सदस्यों को बेहतर जीवन मोहया करना है। कर्नाटक के कानून मंत्री टीवी जय चंद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इस नीति का मसौदा तैयार किया गया है।
इस समुदाय को भेदभाव व अपमान का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सरकार का मुख्य मक्सद इन समुदायों को देश की मुख्य धारा में लाना है। इस नीति के लिए सभी शिक्षा संस्थानों में इस समुदायों के प्रती जागरुकता फैलाने के प्रती जोर दिया जाएगा।