कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों प्रदेश के दौरे पर हैं। उन्होने कहा कि बीजेपी सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी और अपने दम पर सरकार बनाएगी। राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अमित शाह कर्नाटक जागृति यात्रा निकाल रहे हैं। इस यात्रा के दौरान शाह उन इलाकों का दौरा कर रहे हैं जहां भाजपा की पकड़ मजबूत नहीं है। बता दें कि आज उनके दौरे का दूसरा दिन है।
यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि कर्नाटक में भाजपा मजबूत स्थिति में है और बिना किसी पार्टी के गठबंधन में सरकार बनाएगी। अमित शाह ने कांग्रेस के साथ जेडीएस पर वार करते हुए कहा कि पर्दे के पीछे दोनों पार्टियों ने हाथ मिला लिया है। उन्होने कहा कि अगर कोई भी उम्मीदवार जेडीएस को वोट देता है तो वह कांग्रेस के खाते में ही गिना जाएगा।
अमित शाह ने सिद्धारमैया पर तंज कसते हुए कहा कि सिद्धारमैया सरकार के प्रति लोगों में नाराजगी दिखाई देती है।विकास के सभी पैमानों पर सिद्धारमैया सरकार फेल है। स्वास्थ सेवाएं बदहाल हैं, बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। बता दें कि राज्य की सभी 224 सीटों पर 12 मई को मतदान होना है, जबकि मतगणना 15 मई को होगी।