लोकसभा चुनाव के दिन जैसे जैसे नजदीक आते जा रहे है राजनीतिक सियासत उफान पर है। मध्यप्रदेश में पूर्ण बहुत से विधासभा सीट जीतने वाली कांग्रेस लोकसभा चुनाव में भी जीत की मंशा लिए आगे बढ़ती नजर आ रही है। और शायद यही कारण है कि इस बार भोपाल संसदीय सीट से किसी नेता को नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान को टिकट दिया जा सकता है।
दरअसल, कांग्रेस पार्षदों का कहना है कि भोपाल संसदीय सीट पर कई साल से बीजेपी का एक छत्र राज चल रहा है और भोपाल बीजेपी का मजबूत किला बनता जा रहा है जिसे ढहाने के लिए करीना कपूर खान मुफीद उम्मीदवार रहेंगी। कांग्रेस पार्षद गुडडू चौहान और अनीस खान का मानना है कि युवाओं में करीना कपूर की अच्छी फैन फॉलोइंग है और करीना युवाओं का वोट हासिल कर पाएंगी।
वहीं, अनीस का कहना है कि करीना क्योंकि पटौदी खानदान की बहू हैं इसलिए कांग्रेस को पुराने भोपाल में भी इसका फायदा मिलेगा। इसके अलावा महिला होने के नाते करीना महिलाओं के भी अच्छे खासे वोट लेने में कामयाब हो सकती हैं।
बता दें कि सैफ अली खान जो करीना के पति है उनका भोपाल से पुशतैनी संबंध है। पटौदी परिवार बरसों से भोपाल में रह रहा है। करीना के ससुर नवाब मंसूर अली खान पटौदी को भी 1991 में भोपाल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया गया था। ऐसे में कांग्रेसी पार्षद पटौदी परिवार की लोकप्रियता को लोकसभा चुनाव में शामिल करने की बात कर रहे हैं।