डब्ल्यूएचओ यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) की ओर से जारी आंकडों के मुताबिक, दुनिया के सबसे 20 प्रदूषित शहरों की सूची में भारत के 14 शहर को शामिल किया गया है। इनमें नई दिल्ली, ग्वालियर, वाराणसी और कानपुर, लखनऊ, आगरा, मुजफ्फरपुर, श्रीनगर, गुरुग्राम, जयपुर, पटियाला, जोधपुर जैसे शहरों के नाम शामिल है। इस तालिका में कानपुर पहले नंबर पर है, वहीं दिल्ली का स्थान इस सूची में छठे स्थान पर नंबर पर है।
बता दें कि 2010 में WHO ने प्रदूषित शहरों की सूची जारी की थी तो दिल्ली पर टॉप पर था और दूसरे और तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के पेशावर और रावलपिंडी शहर था।
यह आंकड़े इन शहरों की जहरीले वायु गुणवत्ता के आधार पर जारी किये गये हैं। इस रिपोर्ट में पीएम 10 और पीएम 2.5 के स्तर को शामिल किया गया है। वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को पार्टिकुलेट मैटर यानी पीएम को माना गया है, जिसमें सल्फेट, नाइट्रेट और काले कार्बन जैसे प्रदूषक को माना गया है।
एशिया और अफ्रीकी देशों में प्रदूषण का स्तर सबसे अधिक है। प्रदूषण के कारण यहां 90 फीसदी मौते इन्ही क्षेत्र से होती है।वही अमेरिका और यूरोपियन देशों में प्रदूषण की स्थिति काफी बेहतर है।