मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर २ हजार करोड़ से ज्यादा घोटाले का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि किसानों के नाम पर शिवराज सरकार ने बड़ा घोटाला किया है। इस घोटाले में मुख्य मंत्री कमलनाथ ने शासन को बैंक अधिकारियों के खिलाफ FIR करने के निर्देश भी दिए हैं।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने ३ से ४ जिलों के किसानों से मुलाकात की। किसान ऋण माफी योजना को लेकर उन्हें आ रही परेशानियों के बारे में उन्होंने बताया। किसानों ने ये भी बताया कि उन्होंने कर्ज लिया ही नहीं, फिर भी उनका नाम बकायादार की सूची में आ रहा है। ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं। जिसे देखते हुए कमलनाथ ने कहा कि पिछली सरकार में फर्जी ऋण बांटा गया। उन्होंने कहा कि ये घोटाला २ से ३ हजार करोड़ तक का है। कमलनाथ ने कहा कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराई जाएगी और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
वहीं गौशाला के नाम पर मचे बवाल पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि पिछले १५ सालों में बीजेपी सरकार ने राज्य में कोई गौ शाला नहीं बनाई। अब कांग्रेस सरकार चार महीने में एक हजार गौशाला बनाएगी। उन्होंने ये भी बताया कि गौ शाला निर्माण से १ लाख निराश्रित गोवंश को आसरा मिलेगा।